Bihar Jamin Ka Dastavej Kaise Nikale : अब बिहार में पुराने से पुराने जमीन का सभी दस्तावेज मात्र ₹10 में ऑनलाइन निकालें

Bihar Jamin Ka Dastavej Kaise Nikale : अगर आप एक बिहार के स्थाई निवासी हैं और आपका बिहार में कोई प्रॉपर्टी या जमीन है तो, आपके लिए एक अच्छी खबर निकल कर आ रही है अब आप बिहार में पुराने से पुराने कोई भी जमीन का शुद्धि पत्र, केवाला,खतियान,जमाबंदी इत्यादि सभी दस्तावेज ऑनलाइन ₹10 देकर निकलवा सकते हैं। Bihar Jamin Ka Dastavej Kaise Nikale इससे जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक दी गई है जिसे आप अंत तक पढ़कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

Bihar Jamin Ka Dastavej Kaise Nikale : अब बिहार में कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन घर बैठे खुद से जमीन से जुड़ी निम्न प्रकार के दस्तावेज ₹10  पेय करके ऑनलाइन डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे। Bihar Jamin Ka Dastavej Kaise Nikale आम आदमी को Digitally Signed कॉपी उपलब्ध कराने के लिए पूरे बिहार के राजस्व दस्तावेजों के scanning और digitization का काम किया जा रहा है। फिलहाल 38 जिलों में से 28 जिलों में यह काम चल रहा है। एक अनुमान के मुताबिक बिहार में करीब 15 करोड़ राजस्व दस्तावेज हैं जो विभिन्न कार्यालयों में रखे हुए हैं। इसमें से 1.30 करोड़ के करीब राजस्व दस्तावेजों का digitization एवं scanning किया जा चुका है।

इनमें अंचल से लेकर भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, समाहर्ता, आयुक्त का कार्यालय शामिल है। इसके अलावा जिला अभिलेखागार में बड़ी संख्या में राजस्व दस्तावेज हैं जिनके digitization और Scanning का काम चल रहा है। अब आप बहुत ही आसान तरीके से Bihar Jamin Ka Dastavej Kaise Nikale, इससे जुड़ी पूरे विस्तार से जानकारी मिलेंगे digitised और Scanned दस्तावेज को DMS के जरिए यानि डाटा management सिस्टम के जरिए संरक्षित किया जाएगा। इस कार्य के लिए प्रोफेशनल एजेंसी की मदद ली जा रही है।

अंततः इस तरह की लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप इस वेबसाइट पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं नीचे Important Links सेक्शन में डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड किया गया जहां से आप ऑनलाइन Bihar Jamin Dastavej निकलवा पाएंगे। 

Bihar Jamin Ka Dastavej Kaise Nikale – Overview

Name Of ArticleBihar Jamin Ka Dastavej Kaise Nikale
Type of ArticleProperty Information
Documents NameLand Registry Copy And Other
Name of the DepartmentRevenue and Land Reform Department, Bihar
Charge₹10 per A4 Size Copy
ModeOnline
Land Registry Copy Benefitsजमीन से जुड़े सभी दस्तावेज ऑनलाइन ₹10 पेय कर के डिजिटल कॉपी निकलवा पाएंगे जो, कि आपको हर एक महत्वपूर्ण काम में काम आएगा
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top